Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गेहूँ की फसल काटने को लेकर गोलीबारी, एक घायल

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के इंटहरी गाँव में गेहूँ की फसल काटने को लेकर भूस्वामी व बटाईदार के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में बटाईदार घायल हो गया. सिवान जिलान्तर्गत एमएच नगर थाना क्षेत्र के कोरड़ गाँव निवासी घायल बटाईदार जयकिशोर यादव ने रसूलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर रसूलपुर थाना अधीन इंटहरी गाँव निवासी भूस्वामी रामअयोध्या तिवारी समेत उनके तीन पुत्र पवन तिवारी, आशुतोष तिवारी, व लक्ष्मण तिवारी को आरोपित किया है.

क्या है मामला

कोरड़ गाँव निवासी जयकिशोर यादव निकटतम पडोसी गाँव में ठेके व बटाई पर गेहूँ की फसल बोया था. पच्चीस कट्ठे खेत में बोयी गयी फसल तैयार होने पर खेतों की कटाई करने जब वह खेतों में पहुँचा तभी भूस्वामी इंटहरी गाँव निवासी रामअयोध्या तिवारी व उनके पुत्रों ने फसल काटने से मना किया व स्वयं फसल काटने लगे जिसका बिरोध बटाईदार ने किया तु तु मैं मैं करते विवाद काफी बढ़ गया और भूस्वामी के पुत्रों ने कट्टे से फायर करना शुरू कर दिया. जिससे बटाईदार के हाथों मे गोली लग गयी और वह घायल हो गया. जिसका ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. पूलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Exit mobile version