बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, मवेशी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख
इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव के हरिजन टोली में रविवार को दीपावली की रात भयंकर आग लग गई। जिसमें राजू राम तथा जग्गू राम के फूसनुमा घरों में रखें लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। अगलगी कि इस घटना में राजू राम की दो बकरी, घर में रखे पलंग, चौकी, गहने, बक्से, गैस चूल्हा, सिलाई मशीन, चरखा, कपड़े, बिछावन सब कुछ जलकर राख हो गया है। वहीं जग्गू राम के पलानी में रखें चौकी,बिछावन समेत आठ हजार रुपए नगद भी जलकर स्वाहा हो गया है।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जिससे बस्ती के अन्य घर जलने से बच गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर खाद्य सामग्री तथा आवश्यक सामान उपलब्ध कराया। वहीं तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी पहुंचकर पीड़ितों की सुधि ली। उन्हें आर्थिक सहायता भी की।
साथ ही सरकारी सहायता को लेकर बिजली विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग के बीच खींचातानी को लेकर पूर्व विधायक श्री राय ने डीएम सारण से दूरभाष पर बात की। जिसके बाद डीएम ने पहल करते हुए आपदा प्रबंधन के तहत ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को अंचलाधिकारी से कहा। स्थानीय बीडीसी धर्मेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को तत्काल पांच हजार रुपए सहायता राशि दी। वहीं सरपंच हरे राम तिवारी ने बर्तन व कपड़े उपलब्ध कराए। स्थानीय वार्ड सदस्य बैरिस्टर राम ने भी पीड़ित परिवार को तिरपाल मुहैया कराया। वहीं जानकारी देने के बावजूद भी स्थानीय मुखिया या उनका कोई भी प्रतिनिधि पीड़ितों की सुधि लेने नहीं पहुंचा।