Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गरखा: आगलगी में 30 बीघा गेहू की फसल जलकर राख

गरखा: थाना क्षेत्र के कसिना चवर में अचानक लगी आग में लगभग तीस बिगहा गेंहू का फसल जलकर राख हो गई. वही आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है. स्थानीय ग्रामीणों को कहना है कि आग किसी महिला द्वारा बीड़ी पीने के दौरान उसमे से निकली चिंगारी से लगी है. देखते देखते आग ने भयावह रूप अख्त्यार कर लिया.

स्थानीय लोगो के लाख प्रयास के बावजूद भी आग पे काबू नही पाया गया. गाँव के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गड़खा सीओ एवं जिलाधिकारी के मोबाइल पर दिया. मौके पहुंचे फायर ब्रिग्रेड की एक गाड़ी ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया.

वही स्थानीय खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने अग्नि पीड़ित से फोन पर बात कर उनलोगों को उचित मुआवजे दिलवाने की आश्वासन  दिया.

मौके पर पहुचे गरखा सीओ अश्विनी कुमार चौबे एवं दल बल के साथ गड़खा थाना प्रभारी अध्यक्ष ददन राय ने मोर्चा संभाला एवं लोगो को समझा बुझाकार शांत किया. अंचल अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी से जले हुए खेत की रिपोर्ट तैयार कर अग्निपीड़ितों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक हेक्टयर पर 13,500 रुपए दिया जाएगा.

Exit mobile version