Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब चलती ट्रेन में ही प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे यात्री, छपरा जंक्शन से हुई शुरुआत

Chhapra: अब चलती ट्रेन में भी यात्री प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे. साल के पहले दिन छ्परा जंक्शन से इसकी शुरुआत हो गई. छ्परा भटनी ट्रेन में एक यात्री ने किसी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

पहले यात्रा के दौरान चोरी या फिर किसी घटना के लिए लोगों को स्टेशन पर उतर कर प्राथिमिकी दर्ज कराना पड़ता था. जिससे यात्रियों को यात्रा बीच में छोड़नी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मुजफ्फरपुर रेल जिला में चलती ट्रेनों में भी प्राथमिकी दर्ज कराने की व्यवस्था कर दी गई है.

छपरा जंक्शन रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि रेलवे मार्ग रक्षी दल के पास एफ आई आर दर्ज करने के लिए प्रिंटेड फॉर्म रहेगा. चलती ट्रेन में दर्ज एफ आई आर की कॉपी शिकायतकर्ता को मौके पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी. इस सुविधा के उपलब्ध होने से यात्रियों को एफ आई आर दर्ज कराने के लिए बीच में यात्रा नहीं छोड़नी पड़ेगी.

Exit mobile version