Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अमनौर FCI गोदाम को SDO ने किया सील

Amnour (Saran): जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन किरासन वितरण में किए जा रहे काला बाजारी की शिकायत पर मढौरा एस डी ओ संजय कुमार राय ने सोमवार को अमनौर एफ सी आई गोदाम को शील किया.

उन्होंने बताया कि गरीब गुरबा को मिलने वाली राशन किरासन को पीडीएफ दुकानदारों द्वारा लाख निर्देश के बावजूद भी कालाबाजारी का धंधा कायम किए हुए है.

लोग, शिकायत व अशंका के आधार पर गोदाम को शील कर दी गई है. जबकि सोमवार को गोदाम बंद था.जाँच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पायेगा.

इधर पूर्व प्रमुख सुनील राय का कहना है कि मध्याह्न भोजन के संवेदक व जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा कागज पर ही उठाव कर लिया जाता है.

विद्यालय में वजन के अनुपात में कम चावल दिया जाता है. जबकि कोटेदारों द्वारा कम उठाव कर आधा अधूरा वितरण किया जाता है.

प्रखंड मुख्यालय में सुन सान देख गोदाम से उठाव कर कालाबाजारी की जाती है.

उन्होंने कहा कि राशन उठाव होने के बाद भी गोदाम में लगभग एक हजार किंटल राशन होने की संभावना जताई है.जिला स्तरीय पदाधिकारी से जाँच की मांग की है.

इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी रविंद्र बैठा, थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उप प्रमुख बिबेकानन्द राय बिक्की उपस्थित थे.

Exit mobile version