Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेत्र शिविर में हुई 150 मरीजों की नि:शुल्क जांच

नगरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में गुरुवार को नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया.

जाँच शिविर में डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने बताया की 35 वर्ष की उम्र सीमा पार करने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए. हालांकि आंखों से जुड़ी बीमारी की कोई उम्र नहीं होती. लेकिन उचित देखभाल, जागरुकता और नियमित जांच से हमारी आंखें सुरक्षित रहेंगी. इससे समय समय पर जाँच कराते रहना चाहिए.

वहीं चिकितशक प्रभारी महेंद्र मोहन ने बताया की सभी का नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया है.  शिविर में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से कुल 150 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई. चिकित्सक ने बताया कि जांच के दौरान कई मरीजों को जाँच किया जा रहा है और अगले 26 तारीख को सभी को चश्मा वितरित किया जायेगा.

शिविर में हेल्थ मैनेजर ओमप्रकश, गौरीशंकर राय, चितरंजन जी समेत अन्य चिकित्सक कर्मी उपस्थित थे.

Exit mobile version