Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ मुहिम

रिविलगंज: पर्यावरण के संरक्षण और संतुलन के लिए पेड़ आवश्यक घटक है. इसके संरक्षण के उद्देश्य से ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ मुहिम के माध्यम से मांझी इंटर कॉलेज मे बीज रोपण व वितरण का कार्य हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रोo रघुनाथ ओझा द्वारा बीज रोपित कर किया गया. बीज मानसून के दिनो मे काफी लाभप्रद है चुकी बारिश की वजह से बीज को पनपने मे काफी मदद मिलेगी फलस्वरूप पौधे निकल आयेंगे.

अभियान की तारीफ करते हुऐ प्राचार्य ने कहा की सभी व्यक्तियों को धरती हरा भरा रखने की जिम्मेवारी उठानी पड़ेगी और अपने जीवन काल मे पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना होगा. वही अभियान के सदस्य भँवर किशोर ने कहा की धरा का हरित श्रृंगार होना चाहिये, पेड़ हमारी जिंदगी है हमे अपनी जिंदगी को सँवारना होगा.

Exit mobile version