Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा चुनाव पाठशाला का आयोजन

Chhapra: लोकसभा-आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रीय भागीदारी हेतु स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत 8 अप्रैल एवं 22 अप्रैल को जिले के आंगनबाड़ी केन्दों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा.  

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि 8 अप्रैल को आंगनबाड़ी केन्दांे पर गोदभरायी एवं 22 अप्रैल को नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्रासन का कार्यक्रम निर्धारित है. इसी अवसर पर इन केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता गतिबिधि संबंधी चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाय. इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित सभी मतदाताआंे की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय.  

इस पाठशाला में सी.डी.पी.ओ. तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के स्तर से महिला मतदाताओं, युवा मतदाताआंे, पी.डब्लू.डी. मतदाताआंे को मुख्य रूप लक्षित किया जाएगा. इसमें जीविका समूह की दीदी भी सहभागी रहेंगी. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारीयांे को निदेशित किया गया है कि इसमें कोई लापरवाही या गैर जिम्मेदराना आचरण गंभीरता से लिया जायेगा.  

Exit mobile version