Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एकमा में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

रसूलपुर/एकमा: नगर पंचायत के 19 वार्डो में शुक्रबार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. मतदान को लेकर सुबह से नगर पंचायत के 32 बुथो पर मतदाताओ का भीड़ देखा गया और पुलिस प्रसाशन पुरे दिन मुस्तैद रही.

युवाओं में दिखा ज्यादा उत्साह
एकमा नगर पंचायत चुनाव में फारवर्ड मतदाताओ से युवा मतदाताओ में मतदान के पार्टी ज्यादा उत्सुकता देखा गया. वही युवतिओ भी अपने मतदान के प्रति ज्यादा सजग दिखी.

त्यौहार के रूप में मनाया गया चुनाव
शुकवार को सुबह से अपने घरो का जरुरी कार्यो को निपटा कर अपने अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने से मतदान केंद्र पर कभी सजग तथा उत्सुक दिखे. वही प्रसाशन भी चाक चौबन्द तरीके से अपनी जिम्मेवारी के प्रति सजग रही. चुनाव स्थलो पर पुरे दिन प्रसाशन की गाड़िय दौड़ाती रही. वही प्रखण्ड कार्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी भी चुनाव की गतिबिधियो तथा आपात स्तिथि के लिए मौजूद थे. एकमा थानाप्रभारी नीरज कुमार भी अपने दल बल के साथ गश्ती करते हुए नजर आये. जिला से भी वरीय पदाधिकारियो का आवाजाही लगा रहा.

एवीएम में उमीदवारो का भाग्य हुआ बंद
एकमा नगर पंचायत के 19 वार्डो में नगर पंचायत चुनाव का चुनाव शांतिपूर्वक समपन्न हो गया. किसी भी वार्ड से किसी भी तरह का अप्रिय घटना का आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. प्रसाशन के चाक चौबन्द व्यवस्था के चलते चुनाव शांति पूर्वक समपन्न हो गया.  अब सबकी निगाहे चुनाव के गिनती के दिन रविवार को अटकी हुई है. कौन जीतता है कौन हरता है इसकी चर्चा चौपालो से लेकर बाजार तक ही रही है. मतदाताओ को भले ही उम्मीदवारो को जीत रहे है, लेकिन उम्मीदवार के चेहरों पर चिंता की लकीरे स्पष्ट दिखाई दे रहा है. कोई भी उम्मीदवार कुछ कहने से हिचक रहे है. उम्मीदवारो की निगाहे गिनती पड़ अटकी हुई है. माना जा रहा है की नगर पंचायत के दूसरे बार चुनाव हुआ है. जिसमे  देखना है की उम्मीदवार पुराण कुर्शी ही पसंद करते है या किसी नए चेहरे को मानते है.

Exit mobile version