Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिजली बिल बकाया रखने वालों पर हुई कारवाई , विभाग ने आठ घरों के कनेक्शन काटे

तरैया: बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने कड़े रुख अपनाने शुरू कर दिए हैं. विभाग ने शनिवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के उसुरी चांदपुरा गांव में आठ उपभोक्ताओं कनेक्शन काट दिए. इन उपभोक्तओं के हजारों रुपए बिजली बिल बकाया था. ये उपभोक्ता विभाग से बार-बार नोटिस आने के बाद भी विद्युत शुल्क जमा नहीं कर रहे थे. जिसके बाद मजबूरन इनका कनेक्शन काटना पड़ा.

जेई धर्मवीर कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी सुदर्शन राम, बुनीलाल राम, महावीर महतो, कन्हैया प्रसाद, हीरामति कुंअर, बिन्दा राम, वैद्यनाथ साह एवं नंद किशोर साह के घरों का कनेक्शन काटा गया है. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद विद्युत शुल्क बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गयी. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वैसे विद्युत उपभोक्ता जिनके पास विद्युत शुल्क दो हजार से अधिक बकाया है उनका भी कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत विद्युत उपकेंद्र स्थित शिकायत केंद्र में हीं करें.  शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

Exit mobile version