लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना गांव में बुधवार की रात एक पीडीएस के दुकानदार विशेश्वर राय के यहां छापामारी के दरम्यान ग्रामीणों द्वारा प्रशासन एवं पुलिस पर हमला करने तथा ईंट-पत्थर से चोटिल करने के विरुद्ध थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने नामजद 18 लोगों तथा 30-40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है.
जिसमें पप्पु मांझी, शिववचन राय, कन्हैया राय, राजकिशोर राय, प्रभुनाथ राय, धर्मनाथ प्रसाद, प्रभु प्रसाद तथा अजीत प्रसाद आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
A valid URL was not provided.