Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोट्रैक्ट क्लब अॉफ सारणसिटी का मंडल 3250 के डीआरआर वैभव ठाकुर ने किया अॉफिशियल विजीट

Chhapra: रोट्रैक्ट मंडल 3250 के डीआरआर रोट्रैक्टर वैभव ठाकुर ने रोट्रैक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी का अॉफिशियल विजीट किया. इस दौरान क्लब के सदस्यों के साथ डीआरआर रोट्रैक्टर वैभव ठाकुर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल के साथ सर्वप्रथम शहर के मानस अनाथ अश्राम पहुंचे जहाँ रोट्रैक्ट सारणसिटी के माध्यम से उन्होनें 44 अनाथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं स्टेशनरी का वितरण किया।वैभव ठाकुर स्वंय वहाँ के अनाथ बच्चों से मिलकर उनके साथ पढ़ाई से संबंधित बातें की.
इसके बाद डीआरआर वैभव ठाकुर,पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल के साथ रोट्रैक्ट क्लब अॉफ सारणसिटी ने शहर के युवाओं में समाजसेवा की भावना को विकसित करने के लिए “युवाओं का समाजसेवा में योगदान” विषय पर शहर के रेडियो मयूर पर लाइव शो का आयोजन करवाया.

इसके बाद स्थानीय साधु निवास में क्लब का अॉफिशियल विजिट का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें रो० अनिकेत तथा रो० टुन्ना कुमार सिंह ने डीआरआर महोदय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रो० वैभव ठाकुर ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोट्रैक्ट सारणसिटी जिस तरह अपने बेहतरीन कार्यों से एक नया मुकाम हासिल करते जा रहा है तो आनेवाला दिन हर जगह रोट्रेक्ट सारणसिटी ही होगा.

उन्होंने कहा कि इस क्लब का हर प्रोजेक्ट व्यापक होता है जो अपने आप में एक बड़ी बात है. मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि आज मेरे द्वारा सारण सिटी ने इतने बेहतरीन दो प्रोजेक्ट करवाया है.  रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मदन प्रसाद ने कहा कि रोट्रैक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के पैरेंट क्लब के अध्यक्ष होने के नाते मेरे पास शब्द ही नहीं है कि इनके बेहतरीन कार्यों को कैसे मैं बयान करूं। मुझे सारण सिटी पर गर्व है.

इस दौरान 3 नए सदस्य राजकुमार, गुलाम जिलानी, एवं अस्तफाकुल को क्लब की मानद सदस्यता डीआरआर ने दिलवायी. साथ ही जनवरी माह के बेस्ट रोट्रेक्टर का अवार्ड रो० मो० इरशाद अंसारी तथा फरवरी माह का इरफान अंसारी को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए डीआरआर वैभव ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया.

इस दौरान क्लब की तरफ से मोमेंटो देकर कार्यवाहक अध्यक्ष रो० निकुंज कुमार ने डीआरआर रोट्रेक्टर वैभव ठाकुर को सम्मानित किया.
मंच संचालन संयोजक रो० अभिषेक श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान महताब आलम, इरफान अंसारी, रो० उज्ज्वल रमण, अभिषेक कुमार, अलोक, अलोक सिंह, विनीत कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार, निशांत पाण्डेय मो० साहेब, खुर्शीद,मो० आमिल, निरव कुमार, इरशाद अंसारी एवं रोटरी सारण के सचिव सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, आगामी अध्यक्ष राजेश जयसवाल, राजेश फैशन समेत तमाम रोटेरियन एवं विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों में श्री रामनाथ प्रसाद, सुरभित दत्त एवं लियो क्लब छपरा के सचिव लियो कबीर अहमद के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थें.

Exit mobile version