प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने आईजी विकास वैभव से लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान पर की चर्चा

प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने आईजी विकास वैभव से लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान पर की चर्चा

Chhapra: विकसित बिहार बनाने के उद्देश्य से लगातार आईजी विकास वैभव का सफल प्रयास आज भी अग्रसर है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आईजी विकास वैभव प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज से उनके आवास पर मिले।

डॉ० राहुल राज ने आई जी विकास वैभव का अपने आवास पर भव्य स्वागत करते हुए उनके साथ विशेष बैठक आयोजित की। आईजी विकास वैभव ने बताया कि लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की ओर से चतुर्थ नमस्ते बिहार वृहद युवा संवाद कार्यक्रम दिनांक 8 दिसंबर 2024 को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है।

हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ना है। अपना एक दिन अपने बिहार को विकसित बनाने के लिए अवश्य दें।

इस मौके पर डॉ० राहुल राज ने कहा कि आईजी विकास वैभव की आम लोगों के बीच लोकप्रियता इतनी है कि जब इनको सेवा योगदान के लिए किसी अन्य स्थान पर भेजा जाता है, तो लोगों के स्नेह भरे काफिले इन्हें घेर लेती। इतना ही नहीं युवाओं के भविष्य के लिए इन्होंने जब अपना जीवन बिहार के लिए समर्पित कर दिया है तो युवाओं को भी आगे बढ़कर इनके मनोबल को मजबूत बनाना होगा, अपना श्रम अर्पित करना होगा।

8 दिसंबर 2024 को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में पहुंचकर लेट्स इंपायर बिहार अभियान के चतुर्थ वृहद संवाद को सबको मिलकर यादगार बनाना होगा और मिलकर बिहार को प्रेरित करने में सहयोग करना होगा।।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें