Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार को दहेज मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त बनाने का लिया संकल्प

Doriganj: सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के पुर्वी बलुंआ महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर बाल विकास एवं दहेज मुक्त बिहार बनाने हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहयोग समिति के सभी सदस्यों एवं दर्जनों ग्रामीणों ने दहेज मुक्त बिहार बनाने हेतू शपथ लेते हुए शपथ पत्र भी भरा.

उपस्थित लोगो को शपथ प्रभारी दुग्ध उत्पादक केन्द्र छपरा पी आर मिश्रा व सहायक दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी एन के चौरसिया ने दिलवायी. शपथ लेने वालों मे सचिव प्रीति यादव, पुलिस राय, बैशाखी देवी, सुभावती देवी, उर्मिला देवी, रीणा देवी, शकुंतला देवी, रामजीवन राय, गोवर्धन राय, मैनेजर राय, सत्यापन राय, सुदर्शन राय, अनिल राय, समेत दर्जनों लोग थे.

वहीं प्राथमिक विद्यालय कंशदियर, नवसृजीत प्राथमिक विद्यालय नेहाला टोला, बीएनएसएस मंदिर मुसेपुर में भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को स्वच्छता, दहेज मुक्त बिहार बनाने का शपथ दिलवाया गया.

Exit mobile version