Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अज्ञात युवती को ग्रामीणों ने जिला बाल संरक्षण को सौपा

डोरीगंज: खलपुरा पंचायत के मखदुमगंज गाँव स्थित तुलसी दास के मठिया पर कहीं से भटककर पहुँची 15 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवती को ग्रामीणो ने जिला बाल संरक्षण इकाई सारण के सहायक निदेशक भाष्कर प्रिदर्शी को सूचित कर बालिका गृह भाभा इंस्टिच्यूट ऑफ सारण के प्रतिनिधि नौशाद आलम को सौंपा

ग्रामीणो के अनुसार बुधवार की सुबह सुनशान ईलाके मे अवस्थित मठिया के पास युवती एक वृक्ष के नीचे बैठी पाई गई इस तरह विक्षिप्त अवस्था मे सुनशान ईलाके मे भटक रही युवती को देख ग्रामीणो की मानवता जाग उठी. जिसे पंचायत प्रतिनिधि विजय राय ने अपने संरक्षण मे ले लिया व इसकी सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को दी.

जिनके द्वारा बालिका गृह भाभा इंस्टिच्यूट सारण को सूचित कर युवती को रिसीव करने के लिए संस्थान के कर्मियो को भेजा गया मौके पर पहुँचे कर्मियो के द्वारा युवती की काउंसलिंग का भरपुर प्रयास किया गया. किन्तु इस दौरान युवती केवल हँसती हुई अनाप शनाप बकती रही. जिसके दौरान उसके नाम पता व ठिकाने के बारे मे कोई जानकारी ले पाने मे काउंसलर नाकाम रहे. जिसे महिला कर्मी की मदद से नए कपड़े बदल गाड़ी मे बैठाकर ले जाया गया

इस संबंध मे बालिका गृह भाभा इंस्टिच्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज सारण इकाई से पहुँचे प्रतिनिधि मुहम्मद नौशाद आलम ने बताया कि युवती के परिजनो का पता चलने तक संस्था पूरी सुरक्षा के साथ समुचित देखभाल करती है.

Exit mobile version