Doriganj: डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव से एक 8 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध मे पश्चिमी बलुआ गाँव निवासी बच्चे के नाना शारदा राय ने स्थानीय थाने मे एक आवेदन दिया है. दिए आवेदन मे कहा गया है कि मेरा नाती गरखा थाना क्षेत्र के ठिकहा मरिचा गाँव निवासी मनोज राय का पुत्र 8 वर्षीय प्रीतम कुमार दो माह से मेरे घर पर रह रहा था. तीन नवम्बर को दोपहर मे खेलने के लिए बगल के ही हनुमान मन्दिर के पास गया था लेकिन शाम तक नही आने के बाद खोजबीन शुरु की गयी. जिसका अबतक कुछ पता नही चल सका.
जिसके बाद सभी संबंधियों के यहाँ खोजबीज किया गया लेकिन वहाँ भी कुछ पता नही चला. शारदा राय ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए थाने मे अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मामले मे आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जाँच की जा रही है.