डीएम एसपी ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से आज माह के प्रथम शुक्रवार दिनांक 04.07.2025 को भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई।

कुल 15 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के संबंध में 12 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार तथा संबंधित अंचलाधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को अविलंब निष्पादित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।