निर्धारित समय के अन्दर योजनाओं को करायें पूर्ण: जिलाधिकारी

निर्धारित समय के अन्दर योजनाओं को करायें पूर्ण: जिलाधिकारी

Chhapra: मुख्यमंत्री सात-निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के तहत् शेष बचे वादों में सभी कार्यों को अगस्त माह तक पूर्ण करायी जाय. उक्त निदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दी गयी.

इसे भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल के विभागों का हुआ बंटवारा, अमित शाह गृह मंत्री, राजनाथ रक्षा मंत्री, देखिये पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद

इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में पीएचईडी के याजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि सात निश्चय की योजना अंतर्गत पीएचईडी को कुल 230 वार्ड में कार्य कराना है जिसमें से 52 वार्ड का निविदा फाइनल कर एजेन्सी का चयन कर लिया गया है, शीघ्र हीं कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त 19 वार्ड के लिए निविदा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें भी 30 जून तक कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा. शेष 159 वार्ड के लिए निविदा हेतु विज्ञापन दिया गया है और इसको भी 30 जून तक अंतिम रूप देते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने इन सभी वार्डों में जुलाई के प्रथम सप्ताह से हर हाल में कार्य प्रारंभ कराकर उसे अगस्त माह में पूर्ण कराने को कहा. अच्छे एवं योग्य संवेदको का चयन करें तथा समय सीमा के अन्दर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक सम्पोषित योजना के तहत् कुल 58 वार्ड शेष बचे हैं जिसमें 57 वार्ड के लिए विविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शीघ्र ही कार्यादेश दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा इन सभी वार्डों में भी अगस्त तक कार्य पूर्ण करा लेने का निदेश दिया गया. कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि गुणवत्ता प्रभावित कुल 32 वार्डों का निविदा पूर्ण कर लिया गया है और कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें 5 वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें सिताब दियारा का वार्ड संख्या 1,11 एवं 15 तथा दिलिया रहिमपुर का वार्ड संख्या 1 और 3 शामिल है.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगस्त तक सभी कार्यों को पूर्ण करायें ताकि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करायी जा सके. इसमें कहीं कोई परेशानी हो तो संबंधित अंचलाधिकारी या अनुमण्डल पदाधिकारी से तुरंत वात्र्ता करें. किसी भी स्थिति में कार्य की प्रगति बाधित नहीं होनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर नये चापाकल गाड़ने और चापाकल कन्वर्जन कार्य के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करें.

बैठक में निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता पीएचईडी सहित डीआरडीए के प्रधान सहायक उपस्थित थे. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें