Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यालय प्रधान कार्यो में लायें तेजी: जिलाधिकारी

छपरा: जिला के सभी विद्यालय प्रधान को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने निर्देश दिया है कि वे अपने कार्यो में तेजी लायें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत 2016 में इंटर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उर्तीण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं का अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से निर्देशित किया गया था. किन्तु बहुत सारे विद्यालय प्रधानों ने अभी तक अभिलेख अल्पसंख्यक कल्याण शाखा में उपलब्ध नही कराया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी विद्यालय प्रधान अभी तक संबंधित छात्र-छात्राओं का अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये है, वे एक सप्ताह के अंदर जिला अल्पसंख्यक कल्याण सारण, छपरा में तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि लाभुकों के खाते में राशि का अंतरण किया जा सकें. अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने वाले विद्यालय प्रधानो के विरूद्ध कारवाई की जायेगी.

Exit mobile version