डीएम ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा का किया निरीक्षण
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उक्त कॉलेज में एक उप स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ करने हेतु एक कमरे का चयन करते हुए अविलंब उक्त स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रारंभ करने हेतु सिविल सर्जन को निदेश देने के साथ उक्त कॉलेज के प्राचार्य को भवन प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर कॉलेज के आंतरिक परिसर की अविलंब आवश्यक मरम्मति तथा कॉलेज के प्रवेश द्वार को सुव्यवस्थित ढंग से सुसज्जित करने का निदेश दिया गया।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को खेदन प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय के उत्तर सरकारी रास्ते की मापी कराकर माननीय मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पथ के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के बालिका हॉस्टल एवं आवासीय भवन की सुरक्षा हेतु प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर पूर्ण घेराबंदी कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।