Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेवा बस्ती में कालाजार उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

Chhapra: कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत जिले में चलाये जा रहे अभियान का सोमवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने राजेंद्र स्टेडियम स्थित सेवा बस्ती में फीता काटकर किया. उनका साथ पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भी मौजूद थे.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. कालाजार उन्मूलन अभियान के लक्ष्य को इस वर्ष हर हाल में पूरा किया जाना है.

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ वीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में सिंथेटिक phyrathrayed का छिडकाव किया जा रहा है. इस अभियान की सफलता को लेकर जिले के कुल 1120 गांव में 2 माह तक छिड़काव किया जाना है. जिसके लिए छिड़काव कर्मियों की कुल 145 टीमें लगाई गई है. अभियान के तहत उन गांवों को भी कवर किया जाएगा जहां विगत 3 वर्षों में भी कालाजार के एक भी मरीज पाए गए है.

वही सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद ने बताया कि छिड़काव घरों के अंदर 6 फुट तक किया जाना है इस अभियान में 25 लाख की आबादी को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर छिड़काव कर्मी मौजूद थे.

Exit mobile version