Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दीवाली से पहले चकाचक होगा शहर: मेयर

Chhapra: दीवाली से पहले छपरा पूरी तरफ साफ सुथरा नज़र आने लगेगा. शहर की सफाई को लेकर सोमवार को नगर निगम में मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. निगम द्वारा आयोजित बैठक में दीवाली और छठ से पहले शहर को साफ सुथरा बनाने पर चर्चा की गई.

इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसपर वार्ड पार्षद व स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि त्योहार से पहले शहर पूरी तरफ साफ और स्वच्छ हो जायेगा. इसके लिए एनजीओ द्वारा मुख्य सड़कों के किनारे कूड़ा उठाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गलियों व अन्य वार्डो में वार्ड पार्षद अपने स्तर से पूरी तरफ सफाई करवाएंगे.

छठ से पहले दुरुस्त हो जाएंगे घाट, भाड़े पर मांगे जाएंगे जेसीबी

छठ घाटों के निर्माण व सफाई के लिए निगम स्टैंडिंग कमिटी द्वारा विशेष चर्चा की गयी. इसके तहत शहर के सभी छठ घाटों का निर्माण व मरम्मती के लिए निगम द्वारा दो दो जेसीबी भाड़े पर मंगवाए जाएंगे. जो विभिन्न छठ घाट के निर्माण व मरम्मती में मदद करेंगे. ताकि व्रती आसानी से घाट पर पूजा पाठ कर सकेंगी. छठ से पहले मेयर प्रिय सिंह खुद विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर उसका जायजा लेंगी. 

Exit mobile version