Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आपदाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि का हुआ वितरण

छपरा: जिले में विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4 लाख प्रति आश्रित की दर से 15 आश्रितों के बीच 60 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने वितरण किया.  

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिसूचना के आलोक में सारण जिलान्तर्गत विभिन्न आपदाओं (प्राकृतिक अथवा स्थानीय प्रकृति) में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि के रुप में 4 लाख प्रति आश्रित दिया जाता है.

आश्रितों में राजेश राम, बनियापुर, मीरा देवी, सदर, छपरा, मु0 मीना देवी, मढ़ौरा, राजकिशोर राय, विजय राय, मढ़ौरा, जितन दास, परसा, ललन दास, परसा, पुलिस महतो, सोनपुर, अनिता देवी, सोनपुर, नंदलाल, पानापुर शामिल है. जिन्हें 4-4 लाख का चेक एवं ग्राम मुरली, तरैया के सुरेन्द्र प्रसाद को गैस रिसाव की कारण मृत उनकी पत्नि एवं तीन बच्चों के लिए 16 लाख रुपये का चेक अनुग्रह अनुदान राशि के रुप में दिया गया.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन विभाग के प्रकाश पाण्डेय, रविश चन्द गुप्ता, नितेश कुमार उपस्थित थे.

Exit mobile version