Chhapra: सारण साइबर थाना का उद्घाटन शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने किया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी एसपी दीपक बरनवाल उपस्थित थें। यह थाना भगवान बाजार स्थित महिला थाना के भवन में प्रथम तल पर चलेगा। इसी भवन में एससी एसटी थाना भी है।
साइबर थाना का उद्घाटन करने के बाद जानकारी देते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने बताया कि छपरा साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। डीआइजी ने बताया कि साइबर अपराधों के मामले अब साइबर थाना के माध्यम से दर्ज होंगे। किसी तरह के साइबर अपराध के पीड़ित अपनी शिकायत इस थाना में दर्ज करा सकते हैं।
यातायात डीएसपी बसंती टुड्डू छपरा साइबर थाना का भी कार्यभार संभालेंगी।
इस थाना के संचालन के लिए थानाध्यक्ष, 2 इंस्पेक्टर, एक प्रोग्रामर और 3 ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है।
आपको बात दें कि राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना की स्थापना की हैं। जहां साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जाएंगे।