Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चयनित दिव्यांगजनो को मिलेगा उपकरण: जिलाधिकारी

छपरा: भारत सरकार के एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण के वितरण एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि सभी चयनित लाभुको को उपक्रम का लाभ मिलेगा. विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लाभुक एवं उनके साथ आये परिजनों के लिए पहचान पत्र की व्यवस्था रहेगी. जिससे लाभुको को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016 में चिन्ह्ति दिव्यांगो को 13 अप्रैल 2017 को राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में शिविर के माध्यम से दिव्यांग उपकरण जैसे ट्राईसाईकिल, मोटराईज ट्राईसाईकिल, कान की मशीन, कृत्रिम अंग एवं अन्य संबंधित उपकरण का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम की सफाई एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक अभियंता नगर परिषद् को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है. उपाधीक्षक सदर अस्पताल छपरा श्री शम्भूनाथ सिंह को एम्बुलेन्स एवं चिकित्सक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उपाधीक्षक अपनी टीम के साथ बैनर लगाकर शिविर में उपस्थित रहेंगे.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण इकाई, पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी के साथ सांसद प्रतिनिधि, एलिम्को उपमहाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, श्री वाईसी माथुर, कनिष्ठ प्रबंधक उपस्थित थे.

Exit mobile version