Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मसरख में सुरक्षित शनिवार के अन्तर्गत डायरिया बीमारी पर हुई चर्चा

मसरख में सुरक्षित शनिवार के अन्तर्गत डायरिया बीमारी पर हुई चर्चा

Mashrakh: नगर पंचायत मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “सुरक्षित शनिवार” के अन्तर्गत डायरिया बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार आदि पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय में इस कार्यक्रम के नोडल/फोकल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने डायरिया के लक्षणों, बचाव एवं उपचार आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डायरिया बीमारी में मरीज को उल्टी एवं पतले दस्त की शिकायत होती है।

इसमें प्राथमिक उपचार में मरीज को नींबू, पानी और चीनी का घोल बनाकर देना चाहिए और उसका प्राथमिक उपचार करना चाहिए।इसके साथ ही मरीज को प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर इलाज कराना चाहिए। इस कार्यक्रम में नोडल शिक्षक ने बच्चों को नींबू, पानी और चीनी का घोल बनाकर भी दिखाया।

उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस का पाउडर नि: शुल्क मिलता है।आप उसको भी पिला सकते हैं।

उक्त अवसर पर शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी, उमाशंकर उमेश, प्रभात चन्द्र भूषण, दुर्गा प्रसाद, विनय कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार एवं राजेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version