Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जन अधिकारी पार्टी की जिला इकाई ने दिया धरना

छपरा: जन अधिकारी पार्टी (लो.) की जिला इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि राज्य के 20 से अधिक जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लाखों लोग बेघर हो गये. लेकिन राज्य सरकार की ओर से राहत व पुनर्वास के बेहतर इंतजाम नहीं किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से बुरी तरह तबाह हो चुके सीमांचल के जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. लेकिन तत्कालिक सहायता के रूप में सिर्फ 500 करोड़ रुपये दिये, जो अपर्याप्त है.

उन्होंने कहा कि बिहार में आयी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए और प्रभावित इलाकों के किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायें. इसके साथ ही उनके हमने कहा कि ठेकेदार, पदाधिकारी और नेताओं ने मिलकर बाढ़ पीडि़तों को लूटा है. राज्य के खजाने पर इन्हीं लोगों ने कब्जा जमा लिया है.

इस अवसर पर सभी प्रखंडो के प्रखंड अध्यक्ष,और जन अधिकार पार्टी (लोo) के कार्यकर्ता और नेतागण ओर जन अधिकार छात्र परिषद के साथियों ने सभा को संबोधित किया.

Exit mobile version