Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

निगम की बैठक में बोले सांसद: स्मार्ट सिटी के तय मानकों के अनुरूप ही करेंगे शहर का विकास

छपरा: सबका साथ सबका विकास के अगुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में गाँव-गाँव और शहर-शहर विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुके है. राजग सरकार द्वारा तय मनको पर देश चहुंओर तरक्की कर रहा है. शहरों को स्मार्ट बनाने व एकरूपता प्रदान करने वाली स्मार्ट सिटी योजना भी इन्ही मानको का एक हिस्सा है. छपरा में भी इन्ही तय मानको के अनुसार विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि छपरा में पहली बार निगम का गठन हुआ है. सारण में विकास के मामले में छपरा शहर का विकास मेरी प्राथमिकता में है. निगम बनने के बाद शहर का विकास अब द्रुत गति से होगा. बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सर्व सुलभ होगी.

श्री रुडी ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है. इसके लिए स्वच्छता अभियान को और तेज गति प्रदान की जायेगी. लोगों को इससे होने वाले फायदे को बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम से संबंधित योजनाओं को गति देने के सन्दर्भ में सदस्यों और अधिकारीयों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बोर्ड की बैठक में शहर के चयनित वार्डों में ग्रीन जोन बनाने व अधूरी सडको के निर्माण के साथ ही जल निकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की भी बात कही.

बैठक में श्री रुडी ने सभी को यह सन्देश भी दिया की विकास के प्रति किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में छपरा का विकास होगा और सभी योजनाओं को धरातल पर लाया जायेगा. विकास योजनाओं को गति देना और शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वो उठायें जायेंगे.

बैठक में नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रिया देवी, स्थानीय विधायाक डॉ सीएन गुप्ता के साथ ही निगम के सभी अधिकारी व वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Exit mobile version