Chhapra: पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, निलेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने परेड में शामिल अधिकारियों एवं जवानों की तैयारियों की समीक्षा की तथा परेड की गुणवत्ता, अनुशासन एवं वर्दी की स्थिति का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की शारीरिक फिटनेस, प्रशिक्षण तथा अनुशासन बनाए रखने हेतु पुलिस केंद्र, सारण में नियमित रूप से पी.टी. एवं जनरल परेड का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।