नीर निर्मल योजना के तहत उपमुख्यमंत्री ने किया पानी टंकी का उद्घाटन

नीर निर्मल योजना के तहत उपमुख्यमंत्री ने किया पानी टंकी का उद्घाटन

Chhapra: गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सतजोड़ा में नीर निर्मल परियोजना के तहत बने पानी टँकी का उद्धाटन किया. उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने परिसर में पौधरोपण किया.

सतजोड़ा मध्य विद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पानी पहुंचाना सबसे बड़ा काम होता है. सड़क-बिजली बिना काम चल सकता है. लेकिन पानी बिना जीवन नहीं चल सकता है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि पानी को बर्बाद नहीं करें.

पानी का उपयोग करने के बाद नल बंद कर देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता चला कि यहां पिछले साल बाढ़ आई थी. बैंकों की लापरवाही से अभी तक लाभुकों के खाते में पैसा नहीं गया है. जल्द ही मैं बैंकों के अधिकारियों की बैठक बुलाऊंगा.

मौके पर पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार मन्टू, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जदयू नेता कामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें