Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के एक नहर में मिली मादा हिरण, लोगों ने वन विभाग को सौंपा

Daudpur: जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गाव में मादा हिरण मिलने के बाद उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान स्थानीय चौकीदार ने इसकी सूचना दाऊदपुर थाना को दिया, दाऊदपुर पुलिस ने इसकी तत्काल सूचना छपरा वन विभाग को दिया, उसके बाद मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम उसे छपरा वन प्रमंडल विभाग ले गये.

इस दौरान रेंज ऑफिसर ने बताया कि नालन्दा के ऑफिसर से बातचीत कर इसे राजगीर के जंगल मे छोड़ दिया जायेगा. वही वनपाल भरत सिंह ने बताया कि बरेजा गाँव से यूपी की सीमा क्षेत्र नजदीक ही है ,इसलिये ऐसा प्रतीत होता है कि यह यूपी से ही आई है.

बरेजा निवासी चौकीदार स्वामीनाथ मांझी के पुत्र दीपक कुमार ने ही हिरण को नहर से पकड़ा था, उसने बताया कि वह गाव के कुछ युवकों के साथ गाँव के नहर में नहा रहा था , तभी उसे झाड़ियों से सटे नहर में उछलती कूदती हुई हिरण नजर आई, जिसके बाद नहर में नहा रहे युवकों के टोली ने हिरण को पकड़ लिया.

Exit mobile version