कोठिया-नरांव सूर्य मंदिर सह रामजानकी मंदिर मे मनाया गया दीपोत्सव पर्व

कोठिया-नरांव सूर्य मंदिर सह रामजानकी मंदिर मे मनाया गया दीपोत्सव पर्व

Chhapra: सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर प्रांगन मे अवस्थित राम जानकी दरबार का जुडाव भारत के कई प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्रों के खालसा से है यह मन्दिर अयोध्या खालसा से भी जुड़ा है. सदियों बाद अयोध्या मे श्रीराम जन्म स्थली पर राम दरबार के भवन की नींव रखे जाने पर कोठिया-नरांव के प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्र पर भी भव्य उत्सव का माहौल दिखा व दीपोत्सव पर्व मनाया गया.

दिन मे विशेष पूजनोत्सव व आरती के बाद प्रशाद वितरण किया गया तथा संध्या काल मे मंदिर प्रवंधन समिति के तरफ से इक्कावन सौ दीपक और कोठिया-नरांव के एक दर्जन टोले मुहल्ले यथा मदनपुर, नराव, धनौडा, कोठिया, नराव टोला, चैनपुरवा, सप्तापुर, धर्मबागी, नवतन, बडागोपाल आदि ग्रामो के तरफ से हजारो दीपक श्रीराम भक्तो ने जलाये. दीपक प्रज्जवलित कर भगवान श्रीराम दराबार मे अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की व रामजानकी दरबार,सूर्यमंदिर दरबार व बीर हनुमंत व शिव दरबार मे मत्था टेक कर जय श्रीराम जय, अयोध्या धाम,जय कोठिया-नरांव सूर्यमंदिर सह रामजानकी धाम के नारे लगाये.

गरीबनाथ मंदिर दरबार मे भी जलाये गये हजारो दीप
सारण जिला के धनौडा गरीबनाथ दरबार मे भी गरीबनाथ सेवा समिति व धनौडा के ग्रामीणो ने हजारो दीपक प्रज्जवलित कर दरबार को सजाया व श्रीराम के जयकारे लगाये. भक्तो ने कहा कि भगवान श्रीराम के युग मे महज चौदह वर्षों का वनवास हुआ था लेकिन कलयुग मे पाॅच सौ वर्षो बाद भगवान राम को न्याय मिला और भव्य राम दरबार बनने जा रहा है. राम भक्तो ने न्यायालय की न्याय प्रणाली पर अपनी आस्था व्यक्त की साॅथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा की इतने व्यस्त रहते हुए भी अपने कर कमलो से हमारे श्री राम के लिए बनने वाले भवन की आधारशीला रखी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें