Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महिला जन-धन खाता से राशि की निकासी के लिए तिथियाँ निर्धारित

Chhapra: अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सारण सुजीत कुमार के द्वारा बताया गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार रोकने हेतु लगाये गये लॉकडाउन की स्थिति में महिला जन-धन खाताओं से राशि की निकासी के लिए खाता संख्यानुसार अलग-अलग तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं ताकि बैंकों में भीड़ न लगे और सामाजिक दूरी का अनुलापन हो सके.

एलडीएम ने बताया है कि भारत सरकार की ओर से महिला जन धन खाताओं में अप्रैल माह से तीन महिनों तक 500 रूपये प्रति माह देने की घोषणा की गयी है. इसकी शुरूआत 3 अप्रैल से होने जा रही है.

खातों से रूपया निकासी में भीड़ न लगे इसके लिए खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार रूपये की निकासी की जा सकेगी.

जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उसका भुगतान 3 अप्रैल को.
जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है उसका भुगतान 4 अप्रैल.
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उसका भुगतान 7 अप्रैल.
जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उसका भुगतान 8 अप्रैल तथा जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जायेगा.

9 अप्रैल के बाद खाताधारी किसी भी कार्य दिवस में बैंकिग कार्य अवधि में बैंक शाखा या बीसी केन्द्र से राशि की निकासी कर सकते है.

Exit mobile version