Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दरियापुर प्रखंड के आरजे प्लस टू स्कूल में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

दरियापुर प्रखंड के आरजे प्लस टू स्कूल में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम

Chhapra: रघुनाथ-जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विश्वम्भरपुर दरियापुर के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार तथा अध्यक्षता संदीप कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, दरियापुर ने किया.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित करने के उपरांत इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों यथा मुख्यमंत्री बालक, बालिका पोशाक, साइकिल, छात्रवृति, प्री तथा पोस्ट छात्रवृति, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्यालय के छात्र लगातार लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने अभिभावकों को भी समय-समय पर विद्यालय आकर छात्रों में हो रही प्रगति की जानकारी लेने की बात कही. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा, अखिलेश्वर पाण्डेय, संगीता कुमारी, संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार, चितरंजन कुमार, भारत भूषण, संजय कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सुमन कुमारी, सुजाता कुमारी, तारकेश्वर कुमार चौधरी, लेखापाल, दरियापुर, शैलेन्द्र कुमार, बीआरपी दरियापुर तथा आदेशपाल राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version