Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिलेंडर फटने से लगी आग, 20 घर जलकर राख

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के महाजी दियरा मे हुई अगलगी की घटना मे 20 घर जलकर राख हो गए. घटना वृहस्पतवार रात्री 8 बजे की है बतायी जा रही है जब अचानक रामकुमार साह के  घर मे सिलिण्डर मे आग पकड़े के बाद सिलिण्डर ब्लास्ट कर गया और घर मे आग पकर लिया और देखते देखते आग इतनी तेजी से फैला की आस पास के बीस घरों को अपने चपेटे मे ले लिया. गाँव मे ही एक श्राद्ध कर्म होने के कारण सभी लोग भोज खाने गए हुए थे.

आग की लपटों को देख सभी ग्रामीण भागे भागे आए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि सभी 20 घर के सभी समान जलकर राख हो चुके थे कुछ भी बचाया नही जा सका.

इस अगलगी की घटना मे रामकुमार साह, देवकुमार साह, जयकुमार साह, चंदन साह, निर्मल साह, दिनेश साह, दीपक साह, रमेश साह, निरज साह, अमीर ठाकुर, पंचम ठाकुर, छठीलाल ठाकुर, सुरज ठाकुर, युगेश्वर ठाकुर, राधिका ठाकुर, नितेश साह, युगेश्वर राय, शिवकुमार राय, महेन्द्र साह, सिंहासन साह के घर सहित सभी समान जलकर राख हो गए.

इसमे अमीर ठाकुर की लड़की की शादी अगले महिने होने वाली थी जिसके लिए उन्होंने गहने, बर्तन, कपड़े एवं19 हजार रुपए रखे हुए थे जो जलकर राख हो गए. पंचम ठाकुर के 20 हजार रुपए नगद भी जल गए.

इस घटना मे रामकुमार साह की बाछी भी जलकर मर गयी और उनके लड़के का हाथ जल गया. वही महेन्द्र साह की गाय जलने से जख्मी हो गयी. स्थानिय मुखिया उमेश राय ने मौके पर पहुँच परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया एवं सभी अग्नि पीड़ितों के बीच एक एक पैकेट चावल, कम्बल, तिरपाल एवं चुरा मीठा का वितरण किया.

इस बाबत सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी अग्नि पीड़ितों को राहत राशी एवं राहत समाग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

Exit mobile version