नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग के खजेल सराय गांव में बीती रात सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात उक्त गांव के मैनुद्दीन अंसारी के घर में जबरदस्त धमाका हुआ. धमाके में छह लोग जख्मी हो गए. जिनका इलाज खोदाईबाग के निजी क्लीनिक में चल रहा है. जबकि मृतक 30 वर्षीय सोहराब आलम की मौत हो गयी.
घटना की जानकारी पाकर खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पहुंचे और जांच में जुट गए. ग्रामीणों के अनुसार मृतक सोहराब आलम कई वर्षो से बम पटाखा बनाने का काम करता था.