Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छठ पूजा के खरना के दिन ग्रामीण बाजारों में उमड़ी भीड़

छठ पूजा के खरना के दिन ग्रामीण बाजारों में उमड़ी भीड़

Jalalpur: प्रखंड के ग्रामीण बाजारों में छठ पूजा के खरना के दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक प्रखंड का साधपुर बाजार, अनवल बाजार, कोपा बाजार, जलालपुर बाजार, भटकेसरी बाजार, चतरा बाजार, पतीला डीह बाजार लोगों से खचाखच भरा दिखा.

साधपुर बाजार में शनिवार की शाम को नारियल जहां डेढ़ सौ रुपए जोड़ा बिक रहा था. वहीं अन्य फलों का दाम सामान्य ही रहा. कोशी भरने के लिए मिट्टी का हाथी ढाई सौ रूपया मे बिक रहा था.

आमतौर पर महंगा रहने वाला केला 40 से 50 रुपए दर्जन मे मिल रहा था. वही ईख 100 से 150 रुपए में सात बिक रहा था. गागल नींबू 100 रुपए जोड़ा बिक रहा था.

खरीदने के लिए ग्राहक दुकानदारों से मोलभाव कर रहे थे. जहां 5 रुपए कम मिल रहा था वहा पर काफी भीड़ हो रही थी.

पटाखो की दुकानों पर बच्चो की भीड़ दिखी. कई दुकानदारो ने बताया कि शनिवार को देर शाम तक व रविवार को सुबह तक भी बाजारों में लोग खरीददारी करने के लिए आऐंगे.

Exit mobile version