Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ग्रामीण क्षेत्रों मे क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट एकेडमी ने किया खेल का आयोजन

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के काजीपुर उच्च विद्यालय के मैदान मे क्रिकेट खेल के प्रति ग्रामीण युवाओं को जागरुक करने के उदेश्य से दहियावा क्रिकेट एकेडमी छपरा के द्वारा क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया.

इस क्रिकेट खेल का उदघाटन स्थानीय जलालपुर पंचायत की सरपंच नीतु देवी ने किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उदघाटन किया. एकेडमी के सदस्य कुन्दन शर्मा एवं सौरभ यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे क्रिकेट के प्रति जागरुकता फैलाने एवं खेल को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस खेल का आयोजन किया जा रहा है.

इस खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे क्रिकेट खेल के प्रति जागरूकता फैलायी जाएगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को क्लब के द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
प्रत्येक रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमे दो अलग अलग टीमों के बीच मैच खेला जाएगा.

इस अवसर पर मुख्य रुप से समाजसेवी रजनीश कुमार , मंतोष कुमार, अजय भुषण, सचिन कुमार, बसंत कुमार सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version