Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Covid19: डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग में तेजी लाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी के द्वारा बाहर से आये और होम क्वारेंटीन केन्द्र में रह रहे लोगों के स्क्रीनिंग के कार्य में और तेजी लानें का निदेश  सिविल सर्जन को दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रतिदिन के स्क्रीनिंग का रिकार्ड रखा जाय तथा लोगों से काउन्सलिंग कर यह बताया जाय कि उनके और उनके परिवार के लिए 14 दिन के उनके क्वारंटीन का क्या महत्व है.

यह सुझाव भी दिया जाय कि घर में रह रहे प्रवासि व्यक्ति अन्य सदस्यों से बिल्कुल ही अलग-थलग रहें तथा कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी या पीएचसी या जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र के नंबर 06152-245023 पर जरुरी दें ताकि त्वरीत कार्रवाई की जा सके.

डीपीएम स्वास्थ्य विभाग अरविन्द कुमार के द्वारा बताया कि अभी तक 13400 घरों का डोर-टू-डोर सर्वे करा लिया गया है. सर्वे का कार्य 28 मई से किया जा रहा है.

Exit mobile version