Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फिटनेस प्रमाण एवं बीमा के बिना चल चहे बसों को चिन्ह्ति कर करें कारवाई: आयुक्त

Chhapra: सारण प्रमंडल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक कि अध्यक्षता करते हुए आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा निदेश दिया गया कि वैसे बसों को चिन्हित करें जिनका फिटनेस प्रमाण प़त्र एवं बीमा नहीं है. वैसे जितने भी बस परिचालित किये जा रहें हैं उनके संचालक के विरुद्ध कारवाई की जाय.

बैठक में निबंधित यात्री बसों के स्थायी परमिट हेतु समय सारणी के निर्धारण पर प्राप्त आपत्ति के संबंध में निर्णय लिया गया. बैठक की सूचना पूर्व में ही प्रकाशित कराई गई थी. जिसके आलोक में कुल 131 आवदेन प्राप्त हुए. इनमें से 34 आवेदनो के विरूध आपत्तियाँ आई थी. प्रत्येक आपत्तियों कि सुनवाई आयुक्त के द्वारा बारी-बारी से कि गई जिसमें आवेदक और आपत्तिकर्त्ता दोनो उपस्थित हुए और निर्णय दिया गया. वैसे सभी 97 मामले जिनमें आपर्तियंॉ नहीं थी, की भी सुनवाई बारी-बारी से कि गई और आयुक्त के द्वारा सभी के संबंध में जरूरी निदेश दिया गया.

इस बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिंहा एवं प्राधिकार के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version