Chhapra: सारण जिले के खैरा थानांतर्गत बाइक से धक्का लगने के कारण दो पक्षों के बीच आपसी झड़प हो गई। झड़प की सूचना के बाद जिलाधिकारी, सारण एवं एसएसपी, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण।
बताया जाता है कि रात्रि लगभग 9:45 बजे खैरा थाना अंतर्गत बनपुरा अंसारी टोला में रास्ते में खड़े व्यक्ति को तेज रफ़्तार बाइक से धक्का लग जाने के बाद दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के कारण झड़प हो गई। इस झड़प में एक पक्ष के दो व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निष्पक्षता एवं तत्परता से जांच करते हुए दोषियों की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही द्वय अधिकारियों द्वारा शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु स्थानीय गणमान्य नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति की अपील की गयी।
इस संबंध में खैरा थाना द्वारा आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है तथा घटना की सांगोपाग जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।