Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के आवारा गलियों के रंग, छपरा टुडे के संग

(छपरा की आवारा गलियों से कबीर की रिपोर्ट): होली का त्योहार आपसी मेल-जोल, सभी द्वेष को मिटाकर परस्पर प्रेम का त्योहार है. रंगों से रंगीन होली का त्योहार आज पूरे हर्षौल्लास के साथ शहर में मनाया जा रहा है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी पर होली का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. सभी एक दूसरे को रंग लगाने के बाद अब अबीर लगाने में व्यस्त दिख रहे है.

इसे भी पढ़े: देश में होली की धूम, रंगों में डूबा इंडिया

इसे भी पढ़े: होली के रंग छपरा टुडे के संग

इसे भी पढ़े: इस वर्ष लालू प्रसाद ने नही मनाई होली, आवास पर पसरा सन्नाटा

इसे भी पढ़े: जोश व उमंग से भरपूर रंगों से रंगीन पर्व होली की धूम

शहर की प्रत्येक गलियों में छोटे बच्चे और युवाओं की टोलियों ने जमकर रंग खेला. रंग ऐसा शहर की गलियां रंगीन हो गयी. जो रंग से भागते दिखे उन्हें रंग लगाने की होड़ सी लगी रही.

शहर की गलियों में निकली प्रत्येक युवाओं की टोली अनोखी दिखी. कोई बाल्टी और टीना पिटते दिखा तो कोई छाता की जगह बड़ी टोकरी को ओढ़े दिखा. दिनभर कुर्ता फाड़ होली खेलने के बाद अब अबीर की बारी है. बुरा ना मानो होली है. 

Exit mobile version