विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झलक
Chhapra: शहर के + 2 शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में पूर्वकाल से ही सरस्वती पूजनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारियाँ चल रही थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोकों में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां शारदा की पूजा, दिव्य स्त्रीत्व का सम्मान करने तथा छात्रों के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्या, ज्ञान, बुद्धि, साहित्य, संगीत और कला की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा, अर्चना की गई। सभी बच्चों ने माँ सरस्वती के समक्ष शीश झुकाते हुए क्षमा याचना के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य व ज्ञान, बुद्धि प्रदान करने की कामना की तथा प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।
इसके उपरांत विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनोखी प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों में वृद्धि, राजनंदनी, पीहू, सौम्या आदि बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की अनेकों शिक्षिका महोदया ने अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने माँ सरस्वती का रूप धारण कर उपस्थित लोगों को इस प्रकार आश्चर्यचकित कर दिया मानो माँ स्वयं धरती पर उतर आई हों। तत्पश्चात अन्य बच्चों ने माँ की आराधना स्वरूप गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य, वंदना और गीत प्रस्तुत किए गए, जिसकी कल्पना शब्दों में नहीं की जा सकती। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को पूर्णतः भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख एवं प्राचार्या महोदया ने अपने मन्तव्यों में कहा कि बच्चों का माँ सरस्वती के प्रति आस्था अप्रतिम है। उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में इस तरह के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आ सके। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है।
मौके पर विद्यालय के निदेशक, अध्यक्ष, प्राचार्या, समन्वयिका, शिक्षक/शिक्षिकागण तथा अनेकों विद्यार्थीगण मौजूद रहे। सभी लोगों में कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साह का माहौल नजर आया।।