Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वर्ष भर कीचड़ में चलकर स्कूल जाते है बच्चें

अमनौर: गोसी अमनौर से सारण तटबंध को जोड़ने वाली सड़क आज बदहाल है. स्कूल जाने वाली यह एकलौती सड़क है जिससे बच्चें स्कूल जाते है.

सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों और कीचड़ से छात्र और राहगीर दोनो परेशान हैं. छात्रों को स्कूल जाने के दरम्यान इन कीचड़ों से होकर गुजरना पड़ता है.

इस मार्ग से होकर, मुजफ्फरपुर, कुआरी, परशुरामपुर, धोबाहि, गोसी अमनौर, पुरैना बसन्तपुर बंगला,धर्मपुर जाफर, समेत दर्जनों गाँव के राहगीरों का मुख्य मार्ग है.

इसी रास्ते होकर सैकड़ो  छात्र-छात्रा हाई स्कूल अमनौर, मिडिल स्कूल जाया करते है. शनिवार को दर्जनों छात्र विद्यालय जाने के दौरान कीचर में गिर पड़े. जिससे आक्रोशित होकर इन छात्रों ने सड़क के बीच रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

छात्रों का कहना है कि सड़क के जर्जर स्थिति के कारण विद्यालय जाने में काफी कठिनाई होती है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी से जल्द ही इसका काया पलट करने की माँग की.

उन्होंने बताया सड़क के बीच बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में विद्यालय नहीं जा पाते हैं.

स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि कई बार सड़क निर्माण को लेकर सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा गया.अभी तक इसपर कोई पहल नही हुई.

Exit mobile version