Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बालश्रम से मुक्त कर बच्चों को भेजा गया बालगृह

छपरा: जिला पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक द्वारा गठित दावा दल द्वारा मुफस्सिल थाना के सहयोग से तीन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया. बच्चों को नवाजी टोला थाना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिठाई की दुकान से तीनों बच्चों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति सारण के समक्ष प्रस्तुत कराकर उनके आदेश से मानस द्वारा संचालित बाल गृह, प्रभुनाथ नगर, छपरा को सुपुर्द कर दिया गया. दो बच्चों की उम्र 13-13  वर्षा है, वहीं एक बच्चे की  उम्र 11 वर्ष है.

बताते चलें कि धावा दाल में रतनलाल शुक्ल, परिवर्तन पदाधिकारी छपरा,  एवं अमरेंद्र कुमार शुक्ला बनियापुर, सुखबीर प्रसाद गरखा, राजीव रंजन प्रसाद गोंडा तथा मानस के अध्यक्ष देवेश नाथ दीक्षित धावा दल के सदस्य है. मुफ्फसिल थाना का सहयोग भी सराहनीय रहा. इस आयोजन में पुलिस कप्तान सारण ने कहा कि नियोजकों पर कानूनी कार्रवाई करना आवश्यक होगा तभी बाल श्रम उन्मूलन अभियान सफल होगा. दिवेश नाथ दीक्षित ने कहा कि ऐसी कार्रवाई निरंतर होती रहे तो निश्चित रुप से हमारा सारण बाल श्रम मुक्त हो जाएगा.

Exit mobile version