Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छठ व्रतियों के लिए सज चुकें है घाट, सुरक्षाकर्मियों की विशेष चौकसी

छपरा: आस्था के महापर्व छठ का आज पहला अर्ध्य हैं. छठ व्रती आज संध्या में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देंगी.

महापर्व छठ को लेकर शहर से गाँव तक के छठ घाट को आकर्षक सजाया गया हैं. जिले के प्रतिष्ठित नरांव सूर्य मंदिर की छटा देखते ही बन रही हैं. छठ पूजा समिति और मंदिर प्रशासन द्वारा पूरें मंदिर परिषर को फूलों से सजाया गया हैं.

छठ को लेकर आने वाले व्रतियों और परिवार जनों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी हैं. वाहन पार्किंग के साथ साथ महिलाओं के लिए विशेष कक्ष का निर्माण कराया गया है. उधर शहर से सटे नदी घाट और राजेंद्र सरोवर, जटही पोखड़ा सहित अन्य सरोवर पर छठ व्रत को लेकर रंगबिरंगी आकर्षक रौशनियों से सजाया गया हैं.

छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग दिख रहा हैं. सभी छठ घाटों पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर महिला और पुरुष पुलिस बलों के साथ साथ प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

Exit mobile version