Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नराँव सूर्य मन्दिर परिसर स्थित घाट पर छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्ध्य

Doriganj: महापर्व छठ पूजा के अवसर पर नराँव सूर्य मंदिर परिसर मे हजारो छठ व्रतियो ने अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य के मंदिर पूजा अर्चना की व अपने परिवार के लिए मंगल कामना व नीरोगता के साथ लंबी आयु व सुख समृद्धि पुत्र पौत्र प्राप्ति की कामना की.

इस अवसर पर न सिर्फ कोठिया नराव व इसके इर्द गिर्द के पंचायतो से छठ व्रती आये बल्की जिले प्रदेश व अन्य राज्यो से छठ व्रतियो ने आकर सूर्य मंदिर परिषर के सूर्य कुण्ड मे अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित की व रात्री विश्राम हेतु अपने संवन्धियो के घर लौट गयी. जिन व्रतियो अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर मन्दिर पर ही रात जगा की उनमे शामिल है.

अर्घय अर्पित करने का कार्य तीन बजे दिन के पूर्व ही शुरू हो गया जो सूर्यास्त के कुछ समय पूर्व तक जारी रहा भीड इतनी थी कि स्वयं अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे गडखा सारण महिला पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियो के अलवे नजर बनाये रहे. जल कुण्ड मे राज्य आपदा नियंत्रण दल (एस.डी.आर.एफ ) की टीम जल कुण्ड मे तैनात थी. इसके अलावे सूर्य मंदिर प्रवंधन समिति के अलावे सूर्य मंदिर सेवा समित के नौजवान सदस्य चप्पे चप्पे पर व्यक्तिगत रूप से किसी आपदा से निपटने व छठ व्रतियो के सहयोग हेतु तैनात थे.

Exit mobile version