Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेहरू युवा केंद्र ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया आयोजन

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र सारण के तत्वावधान में राष्ट्र चिंतन युवा मण्डल के द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन शिव शंकर पैलेश दलदली बाजार में हुआ.

इसे भी पढ़ें : खड़ी ट्रक से टकराई गैस सिलेंडर लदी ट्रक, पलटने के बाद ग्रामीण उठा ले गए 106 सिलेंडर

इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कुमार भार्गव, शम्भू कमलाकर मिश्र, ज़िला सलाहकार समिति के सदस्य आकाश कुमार मोदी, राज्य प्रशिक्षक रणजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार भार्गव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में युवाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है. जिसे आने वाले समय मे देश के मान सम्मान एवं गौरव में महत्वपूर्ण होता है.

विशिष्ट अतिथि रणजीत कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्र का पुनः निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण की माध्यम से युवाओं में विभिन्न
प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा को निखार कर उनको मुख्यधारा से जोड़ना एवं देशहित में अपना योगदान सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य है.

इसे भी पढ़ें : संत जोसेफ विद्यालय के 125 छात्रों का हुआ नेत्र जांच

ज़िला सलाहकार समिति सदस्य आकाश कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच खेलेगा भारत, खिलेगा भारत एवं फ़ीट इंडिया मोमेंट जैसे योजना को नेहरू युवा केन्द्र की भूमिका बढ़ जाती है. क्योंकि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक ग्रामीण स्तर के युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उनका व्यक्तित्व निर्माण करने की काम करती है.

A valid URL was not provided.

Exit mobile version