Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा क्लब का होगा विकास: जिलाधिकारी

Chhapra: छपरा क्लब की बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा क्लब का नये ढंग से विकास किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा एवं सभी सदस्यों से छपरा क्लब की समस्याओं के जानकारी प्राप्त की.

जिलाधिकारी ने छपरा क्लब के पूर्व केयर टेकर स्व0 रामू के मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र शसोनु कुमार को उनके स्थान पर नया केयर टेकर की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. उन्होंने क्लब के बकाया सदस्यता शुल्क पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी सदस्य जिनके पास सदस्यता शुल्क की राशि बकाया है वे एक सप्ताह में शुल्क जमा कर दे ताकि इस राशि का उपयोग क्लब के विकास कार्या में किया जा सके. क्लब के लंबित विधुत विपत्र का भुगतान करने का निर्देष जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. उन्होंने कहा कि छपरा क्लब के अंतर्गत आने वाले जन्नत विवाह भवन के मामले में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में विवाह भवन का किराया लिया जाए.

उन्होंने कहा कि क्लब के प्रवेश एवं निकास द्वार के आसपास किसी भी तरह का अतिक्रमण, रास्ता का अवरुद्ध करना है इसलिएआवश्यक है कि इसे साफ-सुथरा रखा जाए. उन्होंने कहा कि क्लब के अंतर्गत आने वाले दुकानदारों को नोटिस भेज कर उनको सूचना दे दिया जाय कि वे बकाया दुकान किराया अविलंब जमा करें अन्यथा नियमानुकुल कार्रवाई होगी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे.

 

Exit mobile version