Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छठ पूजा: सोनपुर-दीघा घाट के आस-पास का इलाका असुरक्षित: जिलाधिकारी

Chhapra: महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन घाटों पर सुविधा और सुरक्षा को लेकर सजग दिख रहा है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने सोनपुर के सभी छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि वे सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास के इलाके में छठ महापर्व न करें क्योकि यह इलाका असुरक्षित है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर जिला प्रशासन सारण की ओर से व्यापक प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर व्रत करें तथा भगवान भाष्कर को अर्ध्य दे. जिला प्रशासन सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए कटिब्द्ध है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के साथ संयुक्त रुप से किये गये छठ घाटों के निरीक्षण के बाद पाया गया कि सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास का स्थानों छठ पूजा हेतु असुरक्षित है.


 

Exit mobile version